बस्ती गांधीनगर इलाके के तुरकहिया  मोहल्ले निवासी हसनैन अली का  बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान 29 मार्च को मौत

जिलाधिकारी गोरखपुर विजेन्द्र पांडियन ने बस्ती के युवक की मौत कोरोना से हुई इस बात की पुष्टि की। https://www.facebook.com/pankaj.bst/videos/2902478326498552/?t=107


बस्ती । सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज की सोमवार को मौत हो गई थी। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह जानकारी होते ही शहर में हड़कंप मच गया है। हालांकि इस रिपोर्ट को केजीएमयू दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा। मृतक बस्ती जिले का रहने वाला था, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उसके निवास स्थान को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है। " alt="" aria-hidden="true" />


सूत्रो के अनुसार  मिली सूचना के अनुसार सोमवार देर रात ही डॉक्टरों की टीम ने आनन-फानन में मरीज के लार का नमूना लेकर जांच के लिए आरएमआरसी सेंटर में भेजा था। जिसकी रिपोर्ट आज मंगलवार को आई है।  जानकारी के अनुसार, बस्ती के तुरकहिया  निवासी हसनैन अली (25) की तबीयत खराब होने पर रविवार को परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कालेज लेकर आए थे।" alt="" aria-hidden="true" /> 


बताया जाता है कि उसको सांस लेने में तकलीफ थी। इसकी वजह से ट्रॉमा सेंटर से उसे मेडिसिन के वार्ड नंबर 14 में भर्ती किया गया था। जानकारी के अनुसार, बस्ती के तुरकहिया निवासी हसनैन अली (25) की तबीयत खराब होने पर रविवार को " alt="" aria-hidden="true" />


परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कालेज लेकर आए थे। बताया जाता है कि उसको सांस लेने में तकलीफ थी। इसकी वजह से ट्रॉमा सेंटर से उसे मेडिसिन के वार्ड नंबर 14 में भर्ती किया गया था। नगर पालिका अध्यक्ष  रूपम मिश्रा ने तुरकहिया वार्ड में कोरोना संदिग्ध की सूचना पाकर  पूरे मोहल्ले को सेनेटीसीओन कराने का निर्देश दिया। जिसको लेकर पूरे मोहल्ले का सैनिटाइजर किया गया।  जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रही है।


 गांधीनगर इलाके के तुरकहिया  मोहल्ले निवासी हसनैन अली (25)  का  बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान 29 मार्च को मौत हो गई, हैरानी की बात यह है कि स्थानीय प्रशासन ने 31 मार्च तक इस मौत को छुपा कर रखा सूत्रों से मिली जानकारी मिलने के बाद जब सच्चाई जानने की कोशिश की गई तो सीएमओ तरह तरह की बयानबाजी करते नजर आए सीएमओ सीएल कनौजिया से मुलाकात से हुसैन की मौत की पुष्टि हुई ,बताया जा रहा है कुछ दिन पहले बाहर से आया था,प्राथमिक लक्षण मिलने पर उसे बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा गया था, 29 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई  2 दिनों तक इसे स्थानीय प्रशासन ने क्यों छिपाए रखा इसका जवाब देने से परहेज करते रहे, करोना से हुई मौत के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है कि सभी अधिकारी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं ,सीएमओ ने जानकारी देने के लिए पत्रकार को घुमाया उपरोक्त मामले में 2:00 बजे फोन पर बात करना चाहा उन्होंने कहा यहां बैठे हैं ,संवाददाता को एसडीएम दफ्तर पहुंचने में 2 मिनट बात करने का प्रयास किया तो  पता चला अंदर बैठे हैं ,कुल 10 मिनट के अंदर हो तीन बार झूठ बोले  जब प्रशासन पत्रकारो  के साथ ऐसा कर सकते हैं आम जनमानस के साथ उसका नजरिया और व्यवहार कैसा होगा इसका अंदाजा शहर में हुए इस घटना से लगाया जा सकता है,


इस मामले जिलाधिकारी बस्ती ने कहा कि  किसी तरह से झूठी अफवाह न फैलाये :झूठी अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कार्यवाही: अभी भी जांच रिपोर्ट नही आई है जांच रिपोर्ट आने पर मीडिया की दी जाएगी जानकारी: कोरोना वायरस से मरने की चल रही अफवाह का जांच रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी सच्चाई।" alt="" aria-hidden="true" />